पीएम मोदी फिर वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव! बीजेपी जल्द 100 उम्मीदवारों के नामों का कर सकती है ऐलान

Views


 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों की माने तो 29 फरवरी को चुनाव समिति की बैठक हो सकती है। इस बैठक में भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी हो सकती है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत लगभग 80 से 100 बड़े उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

 पीएम मोदी के नाम पर औपचारिक चर्चा भी हुई है। उत्तर प्रदेश की हारी हुई लोकसभा सीटों के लिए तीन-तीन नाम के पैनल पर चर्चा भी हुई है। बता दें कि भाजपा की पहली सूची काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि भाजपा ने इस बार 400 सीट जीतने का बड़ा लक्ष्य रखा है।

 

0/Post a Comment/Comments