ED Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ईडी ने फिर मारा छापा… माइनिंग कारोबारी कारोबारियों के ठिकानों पर जांच

Views

 


भिलाई/बालोद। छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। भिलाई के पदुमनगर स्थित पटाखा कारोबारी और धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर ईडी ने सुबह छह बजे छापा मारा।

 इसके अलावा भिलाई शहर के ही पावर हाउस लिंक रोड में एक अन्य कारोबारी के घर ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। पटाखा व्यवसायी हुकुमचंद से पूछताछ की जा रही है।

बालोद के दल्लीराजहरा में माइनिंग कारोबारी सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के कार्यालय में ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। कारोबारी के कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की टीम मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के पास ढुलकी, गिधाली, दल्ली, रावघाट में आयरन माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का बड़ा कारोबार है। वहीं कारोबारियों का स्थानीय नेताओं से नजदीकी संबंध है। फिलहाल ये कार्यवाही किस सिलसिले में हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2