कोरबा :- विधानसभा चुनाव अपने पूरे रंग में रंग गया है प्रत्याशी, समर्थक रणनीति के साथ
पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं घर घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के प्रेरित कर रहे हैं!
छत्तीसगढ़ राज्य के मशहूर हाटशीट कोरबा विधानसभा पर सबकी नजर रहती है, हो भी क्यों नहीं?
कोरबा विधानसभा चुनाव और राजनीति की नई परिभाषा को जन्म दिया है! पहले चुनाव में
राजनीतिक दलों के नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही चुनाव से खास मतलब रहता था!
लेकिन परिसीमन से कोरबा विधानसभा गठन के बाद प्रथम चुनाव में भाजपा पार्टी ने
अपने सबसे अनुभवी वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बनवारीलाल अग्रवाल को
अपना प्रत्याशी बनाया और वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने जयसिंह अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया!
दोनों ही दलों के नेताओं के लिए कोरबा विधानसभा का क्षेत्र नया था कटघोरा और रामपुर
विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर कोरबा विधानसभा का गठन किया गया था,
नेताओं के साथ साथ कटघोरा और रामपुर विधानसभा के सीमावर्ती मतदाताओं को यह पहला चुनाव समझ से परे था!
मतदाताओं ने समझा अपने वोट का महत्व...
कोरबा विधानसभा के प्रथम चुनाव में मतदाताओं ने पहली बार जाना की उनकी एक वोट का क्या महत्व है
भाजपा और खासकर कांग्रेस पार्टी के ,प्रत्याशी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ साथ सीधा मतदाताओं का विशेष ख्याल रखा ,
जरूरत और आवश्यकता के अनुसार मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए शराब, बकरा भात,
महिलाओं को साड़ी, समूह समितियों को पैसा, समाजों को बर्तन और सीधा मतदाताओं के हाथों में पैसा पहुंचना इस
चुनाव में जनता ने देखा और अपने वोट महत्व को जाना और समझा!
कोरबा विधानसभा में ही चुनाव के समय निर्धारित चिकन सेंटरों में दस रूपये में एक
किलो मुर्गा मिलने का चलन की शुरुआत हुई है अब जो पूरे प्रदेश के सभी चुनाव में देखने को मिलता है
चुनाव को महंगा करने का श्रेय भी कोरबा विधानसभा को जाता है!
मतदाताओं को इस बार भी मिलेगा दस का मुर्गा या कुछ और?
कोरबा विधानसभा के मतदाताओं को इस चुनाव में भी दस रूपये में एक किलो मुर्गा मिलेगा क्या या त्यौहारी
सीजन दीपाली होने से इस बार दस रूपये का क्या मिलेगा ? यह सवाल मतदाताओं के मन में चल रहा है! वो तो समय ही
बतायेगा की इस बार के चुनाव में दस रूपये से मतदाताओं को क्या मिलेगा!
Post a Comment