अखण्ड पांच दिवसीय रात्रिकालीन रामायण गायन व मानस गायन प्रतियोगिता सम्पन्न

Views







*कोरबी अमलीपारा:-पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी कोरबी अमलीपारा में श्री सरजू लाल निषाद जी के द्वारा रात्रिकालीन रामायण व मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक विभिन्न गायक, वादक व प्रवचन कर्ता गणों ने भाग लिया।मानस गायन प्रतियोगिता दिनांक 5 नवम्बर को सम्पन्न हुआ जिसमें प्रथम पुरुष्कार बसीबार मानस मंडली से पवन कैवर्त जी को 2500/-रुपये , प्रशस्ति पत्र व श्रीफल से सम्मानित किया गया।द्वितीय पुरुष्कार खैरागढ़ से मानसी जायसवाल को 1100/-रुपये प्रशस्ति पत्र व श्री फल से सम्मानित किया गया।तृतीय पुरुष्कार 501/-प्रशस्ति पत्र व श्रीफल से पत्थर्री गणेश कौशिक,चतुर्थ कोरबी 351/-प्रशस्ति पत्र व श्रीफल से रामावतार वैष्णव व पंचम 251/- प्रशस्ति पत्र व श्रीफल से सन्तराम गुप्ता गेवरा बस्ती को प्रदान किया गया ।बेस्ट तबला वादक दिलदार दास बसीबार को, बेस्ट प्रवचन कर्ता जयनारायण कौशिक पत्थर्री को एवम कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु लखन लाल राठौर को श्री फल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सरजू लाल निषाद,रथ बाई,यादों राम,सरस्वती,रामरतन,देवरतन,रामशरण राठौर,श्याम लाल राठौर,खम्हन साहू,गेंद राम राठौर,बिहारी लाल साहू,श्यामता प्रसाद साहू,सीता राम साहू, कृष्ण कुमार पटेल,जगत राम राठौर,बसन्त राठौर,मनोज राठौर,शिव राठौर,बेनी प्रसाद साहू,सम्मे सिंह मरकाम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया,6 नवम्बर को हवन,चढ़ोत्तरी,सहस्त्र धारा व भंडारे का साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2