शासकीय रेल्वे कर्मचारी राजनीतिक पार्टी का खुले आम कर रहा सहयोग रेल्वे अधिकारी व चुनाव आयोग क्यू है मौन

Views

 



मनीष पाल बिलासपुर/ शासकीय रेल्वे कर्मचारी राजनीतिक पार्टी का खुले आम कर रहा सहयोग रेल्वे अधिकारी व चुनाव आयोग क्यू है मौन।* बिलासपुर एक वाक्या सामने आया है जो गले से हजम नही होता। वार्ड क्रमांक छियालीस मे दो तीन दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक का जनसंपर्क था जिसमे अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी एक शासकीय रेल्वे कर्मचारी पार्थो चटर्जी बीसीएम डिपार्टमेंट मे कार्य रत है। वो भाजपा के इस जनसंपर्क मे खुले आम काम करते व धरम लाल कौशिक के पक्ष मे वोट मांगते नजर आये। क्या ऐसा संविधान मे कोई नियम है की शासकीय नौकरी भी करे और खुले आम किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार। जब कोई शासकीय कर्मचारी चुनाव लड़ता है तो अपने शासकीय सेवा से मुक्त होता उसके बाद चुनाव लड़ता है यहा शासकीय रेल्वे कर्मचारी का इस तरह प्रचार-प्रसार कर रहे है तो क्या बिलासपुर के रेल्वे अधिकारक(डीआरएम) व चुनाव आयोग कोई ठोस कार्रवाई करेंगे नही तो ऐसे लोगो की तादात बढते जायेगी और संविधान से लोगो का विश्वास कम हो जाए गा।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2