न्यायधानी मे बिना परमिशन अवैध चौक का निर्माण जोन कमिश्नर रमेश पांडेय व नगर निगम अधिकारी मौन है

Views






 मनीष पाल बिलासपुर/ नगर निगम वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर (नयापारा) चुचुहियापारा चौक मे बीना परमिशन अवैध चौक का निर्माण किया गया है। जिस तरह इस वार्ड मे चौको का निर्माण किया जा रहा है जोन कमिश्नर रमेश पांडेय बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे है।गणेश नगर नयापारा चौक यह धुमा सिलपहरी पासीद को जोड़ता है यह एक तिहारा चौक है। इस चौक पर एक सीमेंट पाइप पर सीमेंट से जाम कर दिया गया है और तिहारे चौक पर स्थापित कर दिया गया है। जब बड़े- बड़े बस,ट्रक, हाइवा और चार अन्य पहिया गाड़ी निकलने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है आस पास सभी दुकान लगा होता है सामने होटल भी है जहा लोग रहते है ऐसे मे कोई बड़ी दुर्घटना हो जाये इसका जवाब देह कौन होगा नगर निगम अधिकारी या जोन कमिश्नर रमेश पांडेय। इस अवैध चौक निर्माण जोन कमिश्नर मे रमेश पांडेय की चुप क्यू है कार्यवाही करने से डर कैसा। वार्ड के अंदर मे भी जो चौक का निर्माण हुआ है उस पर भी जोन कमिश्नर रमेश पांडेय कब करेंगे कार्यवाही।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads