नेशनल उर्दू टीचर एवारड से ओ,आर, कुरैशी हुए ,सम्मानित .‌

Views



क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के द्वारा 29अकटूबर

2023 को ग़ालिब एकेडमी दिल्ली में एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें भारत देश के सभी राज्यों में उर्दू भाषा व अदब,(साहित्य) में नुमाया काम करने वाले 100 शिक्षको का चयन किया गया था। उसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से एक मात्र उर्दू शिक्षक श्री ओ,,आर,, कुरैशी शा,बहु,,उ,,मां,, विद्यालय पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का भी चयन हुआ और श्री कुरैशी के द्वारा उर्दू के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की गई और उनके कार्यो से प्रभावित होकर क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ने श्री कुरैशी को दिल्ली बुलाकर गोल्ड मेडल, मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। श्री कुरैशी पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से एक मात्र शिक्षक हैं जो कि गोल्ड मेडल से संघ के द्वारा सम्मानित किए गए है।यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। इसके पूर्व भी श्री कुरैशी के शिक्षकीय कार्यो से प्रभावित होकर छ,ग, राज्य उर्दू एकेडमी रायपुर तथा छ,ग, मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा भी प्रदेश स्तर पर रायपुर बुलाकर सम्मानित किया जा चुका है। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब चौधरी वासिल अली गुर्जर के द्वारा इन्हें गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथियों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभाग प्रमुख मोहतरमा स्वालेहा राशिद ,, जामिया मिल्लिया वि,वि, दिल्ली के डा,सैफ अली चौधरी,, दिल्ली कैंसिल के अध्यक्ष डॉ, अब्दुल मालिक मुगेशी तथा मौलाना आजाद वि वि हैदराबाद के प्रोफेसर जनाब मुश्ताक पटेल तथा सभी राज्यों के शिक्षकों की उपस्थिति में यह सम्मान दिया गया। जिससे पूरा जिला तथा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2