"साहित्य के क्षेत्र में श्रीमती सुरजा खांडे सम्मानित हुई"

Views



रायपुर -सविधान दिवस के उपलक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय साहित्यिक गोष्ठी, सम्मेलन एवं सविधान दिवस समारोह अमरटापू जिला मुंगेली में रायपुर की नवोदित साहित्यकार एवं कवियत्री श्रीमती सुरजा खांडे 'तनया' को ' कलमकार साहित्य सौरभ सम्मान 2023' से राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित संस्था छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीमती खांडे प्रारंभ से ही साहित्य के प्रति अभिरुचि रखती हैं। विद्यार्थी जीवन में ही आपने अनेकों रचनाएं की हैं।आप विधिवत लेखन में अग्रसर हो रही हैं। यह सम्मान आपको डॉ.किशन टंडन कांति द्वारा संपादित पुस्तक 'कलम की अभिलाषा' मुबारक तुम्हें और एहसास नामक काव्य कृति प्रस्तुत किए जाने पर दिया गया है। आपने अपने उद्बोधन में कहा कि "साहित्य से समाज को स्वच्छ,साफ और सुंदर बनाते हुए समाज को भावी समय के लिए नैतिक और जवाबदेह समाज बनाया जा सकता है।" आपने अपनी रचनाओं में मनुष्य के आत्मिक सुधार की बात को विशेष स्थान देती हैं। आपको प्राप्त इस सम्मान के लिए आपके परिवार पति हेतराम खांडे, कु.शारदा,कु.श्वेता,अमन, कु.श्रद्धा,प्रो.प्यारेलालआदिले, राकेश,रविन्द्र,रिश्तेदार डा.पी.आर.कुर्रे एवं श्रीमती वसुंधरा कुर्रे,दोस्तों एवं विद्वान साथियों ने बधाई प्रेषित किया है। उल्लेखनीय है कि बहुत जल्दी आपकी स्वतंत्र काव्य ग्रंथ प्रकाशित होने जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2