पुलिस और निर्वाचन आयोग के टीम की बड़ी कार्रवाई…भारी मात्रा डेमो ईवीएम समेत सामाग्री जब्त

Views

 


Bijapur News : पुलिस और निर्वाचन आयोग के टीम की बड़ी कार्रवाई, बस में अवैध रूप से परिवहन करते हुए कांग्रेस की भारी मात्रा डेमो ईवीएम समेत सामाग्री जब्त… खरीदी का बिल नही दिखा पाई कांग्रेस निर्वाचन किया समान को जप्त…

छत्तीसगढ़ राज्य सीमा से लगा बीजापुर विधानसभा में मतदान 7 नवंबर को होना है उसके 03 पूर्व मतदान से पहले पुलिस एवं निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां अवैध रूप से परिवहन करते हुए कांग्रेस की प्रचार सामग्री को जब्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी है।जब्त प्रचार-प्रसार सामग्री कांग्रेस के नेता

बाबूलाल राठी के नाम से मनीष ट्रैवेल्स की बस में आ रही थी। इस दौरान कुल ग्यारह डाक को जब्त किया गया है। प्रचार-प्रसार सामग्री में कांग्रेस पार्टी के झंडे, पार्टी का पटका, डेमो ईवीएम मशीन सहित अन्य सामग्री बरामद कर जब्त की गयी है।

भाजपा प्रत्यासी महेश गागड़ा ने जिला निर्वाचन पर विधायक एवम कांग्रेस प्रत्यासी के संरक्षण पर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही कर रही है कार्यवाही नहीं करने पर निर्वाचन कार्यालय के सामने धरना देने को बात कही।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2