निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने वाले 3 कर्मचारियों को निलंबित और 36 को कारण बताओ नोटिस जारी

Views

 


धमतरी !  निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन दिनों में 3 कर्मचारियों को निलंबित और 36 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है…ये कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने किया है.वही इस कार्रवाई से अधिकारी कर्मचारियों में हडकंप मच गया है.

  बताया जा रहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में विधानसभा क्षेत्र सिहावा के लिए गठित मतदान दल अधिकारी तथा पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया था.कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने इस प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर मतदान अधिकारी और प्रशिक्षण में शराब पीकर आने पर दो मतदान अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.वहीं बिना किसी पूर्व सूचना या जानकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 36 पीठासीन व मतदान अधिकरियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.इन सभी अधिकारी, कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर तत्काल प्रस्तुत करने कहा गया है.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2