2 ट्रकों में 84 लाख का 63 टन विस्फोटक बरामद, 2 आरोपी अरेस्ट

Views

  


बलरामपुर ।
 जिले के बलंगी थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2 ट्रकों से 63 टन विस्फोटक जब्त किया है। विस्फोटक का नाम ऑप्टिमेंट्स प्रीलाइड अमोनियम नाइट्रेट बताया जा रहा है।इसकी गिनती बेहद तीव्र विस्फोटकों में होती है।भारत में आतंकवादी इसका उपयोग बम और आईईडी बनाने में करते हैं।राज्य के नक्सली भी इसका उपयोग जरूर करते होंगे इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है।जब्त किए गए विस्फोटक की कीमत 84 लाख रूपए आंकी गई है।विस्फोटक की मात्रा भी इतनी कि किसी भी शहर को तबाह करने के लिए काफी है।इसके आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है। मामले की तहकीकात जारी है।

कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

दरअसल बलंगी पुलिस के पास इस बात के खुफिया इनपुट थे कि कुछ ट्रक वाले अपने वाहन में ऑप्टिमेंट्स प्रीलाइड अमोनियम नाइट्रेट का परिवहन कर रहे हैं।जो इसको महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के सिंगरौली लेकर जा रहे थे। उनके पास जो रूट मैप था, जहां से होकर उनको गुजरने की सरकारी परमिशन थी, वे उस रूट को छोड़कर बलरामपुर में विचरण कर रहे थे।ऐसे में पुलिस ने इनको रोका और फिर जब जांच की तो इसमें ऑप्टिमेंट्स प्रीलाइड अमोनियम नाइट्रेट पाया गया। यह एक तीव्र विस्फोटक होता है। हालांकि इसका उपयोग कहीं-कहीं खाद के रूप में भी किया जाता है।रसायन शास्त्र के जानकारों के मुताबिक ऑप्टिमेंट्स प्रीलाइड अमोनियम नाइट्रेट का तापमान जब 170 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंचता है तो ये तीव्र धमाके के साथ फटता है।जो काफी विध्वंसक होता है। यही कारण है कि भारत में आने वाले तमाम आतंकवादियों के गुर्गे इसका उपयोग बम बनाने में करते हैं।उनसे यह तकनीक नक्सलियों के हाथों तक जा पहुंची है। वे इसका उपयोग आईईडी बनाने में करते आ रहे हैं।समय-समय पर एंटी बम स्क्वॉयड के जानकारों ने इसकी पुष्टि भी की है। फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2