ईडी व आईटी 17 के बाद लेंगे ब्रेक, लोकसभा चुनाव में फिर आएंगे: सीएम बघेल

Views

 




रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आइटी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईडी और आइटी वाले 17 नवंबर के बाद थोड़ा ब्रेक लेंगे। अपने बच्चों के साथ छुट्टियां बिताएंगे। फिर लोकसभा से पहले ये फिर ट्रिप प्लान करेंगे। मैं तो पहले ही कहता हूं कि ईडी ही भाजपा है और भाजपा ही ईडी है। अब वो नहीं दिखेंगे, आराम करेंगे। और करेंगे क्यों नहीं भाई, उनके भी बाल बच्चे हैं।

मोदी वाशिंग पाउडर से धुल जाते हैं सारे दाग
सीएम बघेल ने कहा कि जो भी नेता भाजपा के साथ चले जाते हैं, मोदी वाशिंग पाउडर से धुलने के बाद उनके सारे दाग साफ हो जाते हैं। उन्होंने इस सिलसिले में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से लेकर नारायण राणे तक के कई उदाहरण दिए। बघेल ने यह बात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक बयान के बारे में पूछे जाने पर कही। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल भाजपा ज्वाइन नहीं करेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा कर लें, तो ये महादेव एप, ‘हर-हर महादेव एप’ बन जाएगा और उनके खिलाफ सारे केस सुलझ जाएंगे।

0/Post a Comment/Comments