4 आरोपी गिरफ्तार...सरकारी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

Views

 




धमतरी। जिले में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है लगभग 6 लाख रूपये की ठगी किया गया है। मामले की शिकायत के बाद सिहावा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम कटतराई निवासी टिकेश्वर ध्रुव को पशु चिकित्सा विभाग बिलासपुर में सहायक ग्रेड 3 की नौकरी दिलाने के नाम से बालोद जिला के ग्राम तवेरा निवासी भूपेन्द्र चाणक्य एंव दुर्ग निवासी तिलक यादव, दीपक नायर उर्फ सुनील तथा मनोज रामटेके ने एक साल पहले झांसा दिया था।

उक्त लोगों ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 5,80,000 रू० का ठगी किये है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 86 / 2023 धारा 420, 34 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अपराध की परिस्थिति को देखते हुये त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की गई है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता-

1 भूपेन्द्र चाणक्य पिता बिसाहू चाणक्य उम्र 40 वर्ष सा० तवेरा थाना रनचिराई जिला बालोद,

2 तिलक यादव पिता अश्वनी यादव उम्र 34 वर्ष सा० तवेरा थाना रनचिरई जिला बालोद हाल पदमनाभपुर दुर्ग,

3. मनोज रामटेके पिता संतराम उम्र 33 वर्ष साठ अरजकुंड थाना अम्बागढ़ चौकी जिला मानपुर मोहला (छ०ग०),

4. दीपक नायर पिता पी०पी० देवसन नायर उम्र 39 वर्ष सा० शंकरनगर मुक्तिधाम हरनाबांधा दुर्ग जिला दुर्ग।

 

0/Post a Comment/Comments